हरदोई: विगत दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश व बेराजो से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते कटियारी क्षेत्र से होकर गुजरी गंगा और रामगंगा नदी उफान पर आ जाने के कारण दोनों नदियों ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते कटियारी क्षेत्र की लगभग हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जल मग्न हो गई तथा सैकड़ों एकड़ से अधिक भूमि दोनों नदियों में समाहित हो गई है। जबकि खेत में खड़ी फसल भी बाढ़ के चलते खराब हो गई। इस बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कटियारी क्षेत्र के बाशिंदों के पास ना तो भोजन की व्यवस्था है,ना ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था है। कटियारी क्षेत्र के लगभग 20 दर्जन से अधिक गांव के लोग इस बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे हैं। उनका ब्लॉक मुख्यालय व जनपद मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। और एक आस लगाए बैठे है किस तरफ से सरकारी मदद हो जाए। कटियारी क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका को जूझ रहे लोगो के लिए जनपद के समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं है। समाजसेवी के द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए चिकित्सा के लिए निजी एंबुलेंस के व्यवस्था की तथा मेडिकल स्टाफ की अपनी तरफ से नियुक्ति की है, उधर समाजसेवी द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए लंगर तथा पशुओं को बांधने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की है। इस मौके पर राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि हमारी मिशन आत्मसंतुष्टि कि तरफ से तात्कालिक व्यवस्था लोगो के मदद के लिए की जा रही है। कहा कि हम प्रशासन से मांग करते है कि प्रभावित लोगो के लिए नाव व स्टीमर की व्यवस्था कराई जाए, जिससे इलाके के लोगो की मदद हो सके।
रिपोर्ट -अंकित यादव