सासनी- 13 अक्टूबर। कस्बा में चल रहे श्री रामलीला एवं नवदुर्गा महोत्सव के दौरान अन्य धार्मिक आयोजन भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ तैयारी पर है। यहां भक्तों द्वारा नित नए आयोजन किए जा रहे है। जिसके चलते ब्रह्मनपुरी मोहल्ला में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं।
बुधवार को पं. विष्णु शर्मा बैंक वालों ने बताया कि बड़े ही उल्लास और धूमधाम के साथ 15 अक्टूबर को जागेश्वर मंदिर में शिव परिवार और विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः प्रभात फेरी के साथ ही आचार्यों के सानिध्य और निर्देशन में पूरे विधि विधान व अनुष्ठान के साथ ये मूर्ति स्थापना का भव्य समारोह संपन्न होगा।
