हरदोई। सदर एसडीएम का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर नज़र आ रहा है। वो फोन पर बोलती नज़र आ रही है कि सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर सिखा दीजिए वरना खिंचवा कर थाने में डलवा दूंगी।
वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि युवती के ज़हर खाने के बाद उसके बयान लेने एसडीएम पहुंची थी, जहां डॉक्टर उनकी शान में कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आकर उन्होंने ईएमओ की सीट पर बैठ कर सीएमओ को काल लगाया, और चिकित्सकों को थाने में डलवा देने की धमकी दे डाली। एसडीएम के इस कृत्य से चिकित्सकों में आक्रोश है। वही मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने इसको बैड मैनर बताया और एसडीएम को रुल आफ लॉ न पता होने का तंज किया है।
हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में ईएमओ की कुर्सी पर काबिज़ ये सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला है। जो सीएमओ साहब को फोन पर गुस्से में भड़की हुई कहती हुई नजर आ रही — सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर्स सिखा दीजिए कल मैं लिखित रूप में डीएम साहब को रिपोर्ट भेजूंगी, चंद्रकांत ना यह किस पोस्ट पर है इनसे तो मैं बात ही नहीं करूंगी और अगर अगली बार ऐसे बात करी तो खिंचवा कर डॉक्टरों को थाने में बैठवा दूंगी। दरअसल गुस्से में नजर आ रही एसडीएम स्वाति शुक्ला एक युवती द्वारा जहर खाने के मामले में वह बयान लेने अस्पताल पहुंची थी। जहां पर इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने महिला अधिकारी को अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की, इसी बात पर महिला अधिकारी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर आग बबूला हो गई और सीएमओ को फोन करके खरी-खोटी सुना दी। सोशल मीडिया पर कल का यह वीडियो आज वायरल हुआ है। जिसके बाद एसडीएम पूरे मामले में लड़की के उपचार के लिए डायरेक्शन देने की बात बता कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ने के प्रयास में है। वही मेडिकल कॉलज की प्रधानाचार्य वाणी गुप्ता ने एसडीएम को रुल आफ लॉ पढ़ने की नसीहत दी है, और एसडीएम को बैड मैनर वाला बताया है। पहली गलती होने की वजह से एसडीएम को शिष्टाचार में रहने का सबक भी दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है।
