हरदोई: 5 हजार मोमबत्ती से किया इमरान डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल के खिलाड़ियों ने अपने ग्राउंड को रोशन, इमरान डिस्ट्रिक्ट फुटबाल क्लब की अनोखी पहल से जगमगा उठा ग्राउंड, दिवाली के मौके पर इमरान फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने मोमबत्तीयों से गुलजार किया पुलिस लाइन ग्राउंड, इमरान फुटबाल क्लब के बच्चें खेल मैदान पर कीर्तिमान रचकर विरोधियों को धूल चटाने में माहिर है, कई खिताब अपने नाम कर हरदोई जनपद का नाम रोशन कर चुके है, अभी हाल ही में लखनऊ में इमरान फुटबाल क्लब टीम ने फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था, मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात इमरान खान बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देते है, इसी वजह से इमरान फुटबाल क्लब के बच्चें कीर्तिमान रचने में कामयाब होते है.
