हरदोई: दिव्यांगजन विभाग द्वारा तहसील स्तर पर लगाया जाएगा शिविर, हाथ -पैर कटे दिव्यांगजनों के कृतिम सहायक उपकरण चिन्हीकरण शिविर का होगा आयोजन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के नेतृत्व में पांचो तहसीलों में 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लगेगा शिविर, जिसमें 11 से 4 बजे तक दिव्यांगजनों कों कृतिम अंग हाथ -पैर कैलिपर्स आदि उपकरण के चिन्हीकरण का कार्य होगा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने सभी उपजिलाधिकारियों कों शिविर में लगे कर्मचारियों कों तहसील परिसर में बैठने व लाभार्थियों के चिन्हाँकन हेतु स्थान उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, सभी खंड विकास अधिकारियों कों अपने विकास खंड में व्यापक प्रचार -प्रसार कर लाभार्थियों कों सूचित करने हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों कों निर्देशित करने का आदेश दिया.
