हरदोई: जेबकतरों ने युवक की जेब काटकर 50 हजार रुपये किए पार, शहर कोतवाली इलाके के बोर्डिंग हॉउस निवासी युवक पत्नी व बेटी के साथ शॉपिंग करने जा रहा था, ऑटो से फूलचंद्र की दुकान पर पहुंचे श्रीनिवास द्विवेदी के उड़े होश, शादी के लिए साड़ी आदि की खरीददारी करने पहुंचा था युवक, टंडन पेट्रोल पंप के पास बैठे युवक ने जेब काटकर 50 हजार रुपये पार किए, सीसीटीवी फुटेज में जेबकतरा साथी के साथ बाइक पर बैठ कर फरार होने में हुआ कामयाब, जेबकतरे ने प्री -प्लान चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पीड़ित श्रीनिवास द्विवेदी ने शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर, शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि जाँच कर आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी, शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ चुंगी फूलचंद्र गारमेंट्स के पास घटना को अंजाम दिया है.
