सासनी- 8 अक्टूबर। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, भीलम, तहसील हाथरस में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में जिला न्यायाधीश श्रीमती मृदुला कुमार के आदेशानुसार,, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती चेतना सिंह की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया गया।
शुक्रवार को सुश्री भावना शर्मा, अपर सिविल जज(क0प्र0), श्री अम्रतांशु राज, सिविल जज(क0प्र0)एफ0टी0सी0, हाथरस व श्री प्रवीन कुमार, तहसीलदार, हाथरस, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश शर्मा एवं ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार एवं ऋषि कुमार, प्रभारी पतंजली पीठ आदि की उपस्थिति में शिविर में श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने उपस्थित जनता को जानकारी देते हुये बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये, इसके अलावा उन्हांेने उपस्थित जनता को न्यायालयों में सिविल वादों की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। अम्रतांशु राज, सिविल जज ने बताया कि कोई महिला अगर घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं तो इसके लिए वह शिकायत दर्ज करवा सकती है। प्रवीन कुमार, तहसीलदार, हाथरस ने अपने वक्तव्य में शिविर में उपस्थित जनता को विधवा पेंशन, दुर्घटना बीमा योजना, व आय एवं जाति, निवास, प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी साक्षरता शिविर का संचालन हरीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा करते हुये उपस्थित जनता को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के लाभ, वृद्धजनों के अधिकार, सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
