हरदोई: थाना पाली क्षेत्र के निजामपुर गोलीकांड में थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय व मो. अजीम निलंबित, एडिशनल एसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव की अंतरिम आख्या के आधार पर निरीक्षक संजय पाण्डेय एवं उपनिरीक्षक मोहम्मद अज़ीम को एसपी ने निलम्बित किया, एसपी अजय कुमार की कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, पाली के निजामपुर में पूर्व के कुछ विवाद के चलते दबंगो ने शिरीष को गोली मार दी थी, शिरीष अपने भाई के साथ खेत पर काम करने के लिए मजदूर लेने गया था, जिससे गंभीर घायल किसान को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, सूचना देने के बाद भी डेढ़ घंटे तक पुलिस के न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था, जाम लगाने के बाद पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय वीडियो में ग्रामीणों से अभद्रता करते नजर आ रहे थे, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अजय कुमार ने एएसपी पूर्वी को मामलें की जाँच सौंपी थी, जाँच में दोषी पाए जाने पर एसपी श्री कुमार ने निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व मो. अजीम को निलंबित कर दिया है, विधायक माधवेंद्र सिंह रानू व एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह के समझाने व कार्यवाही के आश्वासन पर करीब 3 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया था, एसपी अजय कुमार ने इससे पूर्व बीट उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की थी, निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक मो. अजीम पर कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
