
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही
*दिनांक 12-10-2021*
महुवा शराब व लहान जप्त
*1. कायम प्रकरण -04 प्रकरण *
- 2 .34(2) , 59 (क), —02 प्रकरण *
3…34(1) ….02 प्रकरण
3…जप्त सामग्री –33 लीटर महुवा शराब एवं 4320 किलोग्राम महुवा लहान
कलेक्टर बिलासपुर श्री सारांश मित्तर के निर्देश पर बिलासपुर जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण , परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में 12 अक्टूबर 2021 को ज़िला बिलासपुर के ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी मे 04 प्रकरणों में भी 33 लीटर महुवा शराब एवं 4320 किलोग्राम महुवा लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क , (च) 34 (2) 59 (क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई|
इस कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री एस. के. द्विवेदी उपनिरीक्षकों में श्री आशीष सिंह, आनंद वर्मा, रमेश दुबे एवं स्टाफ़ में श्री मूलचंद कौशिक, , राजेश पांडे , ,शुभम रजक ,राजेश्वर ठाकुर, ,घनश्याम राठौर , राजकुमार कुर्रे , राधेगोविंद पांडे , रामसनेही यादव इत्यादि सम्मिलित रहे !