हरदोई: पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़, एसपी अजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत सुरसा पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से 4 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरों के पास से 6 मोटरसाइकिलें हुईं बरामद, शातिर पहले भी हरदोई व आस पास के जनपदों में चोरी की वारदातों को दे चुके है अंजाम, सुरसा पुलिस ने चार आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिर बदमाशों पर हरदोई,कन्नौज में विभिन्न थानों पर दर्ज है मुकदमे, पकड़े गए सलमान पुत्र आजम गाजी निवासी उजागर पुरवा थाना पिहानी,भूरा उर्फ प्रदीप निवासी अजमत नगर थाना बिलग्राम,संजय निवासी अतरछा बुजर्ग थाना बिलग्राम,सुनील कुमार निवासी जगतपुरवा थाना सुरसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, शातिर आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिले हुई बरामद, सुरसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौशाला तिराहे से सेमरा तरफ भाग रहे आरोपियों कों गिरफ्तार कर जेल भेजा, एसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम कों 20 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया.
