जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के गभीरन बाजार में एक ही रोड का वर्तमान बसपा सांसद और वर्तमान भाजपा के मंत्री ने अलग अलग किया शिलान्यास जबरन बाजार में कलापुर मोड़ से लेकर नवली मोड़ तक नए रोड का निर्माण हो रहा है इस रोड का शिलान्यास अभी कुछ ही दिन पहले भाजपा नेता व वर्तमान मंत्री गिरीश चंद यादव के कर कमलों द्वारा हुआ था और आज फिर उसी रोड का शिलान्यास वर्तमान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव के द्वारा किया गया वहीं वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव ने वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि उन्हें कुछ ज्ञाती नहीं है कि यह रोड किस निधि से और किसके द्वारा स्वीकृत कराया गया है जहां देखा काम होते हुए वही अपनापन लगाकर फिनाले का बोर्ड लगा देते हैं वर्तमान सांसद ने गिरीश चंद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोड का शिलान्यास गिरीश चंद यादव द्वारा फर्जी ढंग से कराया गया है अगर उन्होंने यह रोड स्वीकृत कराया तो जनता के बीच आकर दिल पर हाथ रख कर कहे कि हां हमने इसे स्वीकृत कराया है मैं मान लूंगा लेकिन यह परियोजना सेंट्रल गवर्नमेंट के वेबसाइट पर वह यूपी गवर्नमेंट की वेबसाइट पर ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 18 लाख में स्वीकृत कराकर कर आया हूं अगर उन्होंने कराया है तो वह अपना नाम दिखाएं और हमने जो कराया है यह कोई भी इसे इन वेबसाइट पर देख सकता है जाते-जाते बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि मुझे फक्र है कि यह रोड हमने स्वीकृत करवाया है और जिस पर काम चल रहा है उन्होंने गिरीश चंद यादव पर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों को फोकट में नाम कमाना है इसलिए ऐसी हरकत करते हैं
