हरदोई: कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक नही मिल सका वेतन,इंक्रीमेंट,लॉयल्टी ऐसे में वेतन न मिलने के कारण संविदा स्वास्थ्यकर्मी भुखमरी की कगार पर पहुँच जाते हैं, बहुत दूर -दूर से आये संविदा कर्मी जोकि 500 किलोमीटर अपने घर से दूर रहते हैं जिनका जीवन यापन पूरा सैलरी पर ही निर्भर करता है, दो महीने से वेतन न मिलने से संविदा कर्मी आक्रोश में है, एनएचएम जिलाध्यक्ष जावेद खाँन ने बताया कि हर महीने संविदा कर्मियों का 15 के बाद ही तनख्वाह दी जाती हैं, जबकि मिशन निदेशक का आदेश है की हर महीने की 5 तारीख़ तक हर हाल में संविदा कर्मचारियों का वेतन मिल जाना चाहिये, एनएचएम जिलाध्यक्ष जावेद खाँन ने बताया जब वेतन की बात करते हैं तो ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बजट न होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लेते है, अब देखना ये है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ज़िम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर क्या एक्शन लेते हैं.
