हरदोई: सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पत्रकार वार्ता कर बीजेपी विधायक पर साधा निशाना, अखिलेश यादव का पुतला फूँकने वाले विधायक आशीष सिंह आशू व कार्यकर्ताओं पर मुकदमा लिखने की करी मांग, मुकदमा न लिखे जाने की दशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूँकने का सपाई शुरु करेंगे अभियान, सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2022 के चुनाव में होने वाली हार की हताशा से बीजेपी इतनी बौखला गई है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन कर अपनी खीज निकाल रही है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल मल्लावां चौराहे पर बीजेपी के विधायक व जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन किया जिसकी समाजवादी पार्टी निंदा करती है, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की रैली व रथ यात्रा में उमड़ रहे जनसमर्थन व लाखों की भीड़ देखकर बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, कहा कि पूरे मामले की जानकारी हरदोई एसपी को दे दी गई है, जिलाध्यक्ष ने मांग की पुलिस बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह सहित पुतला दहन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें, अगर ऐसा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करेंगे, जिलाध्यक्ष जीतू ने कहा कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का पुतला दहन करते समय मल्लावां कोतवाल व पुलिस मौजूद थी पुलिस ने अपने सामने पुतला दहन करवाया, इसलिए कोतवाल पर भी कार्यवाही होनी चाहिए, उन्होंने बताया कि विगत दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन करने पर हमारे नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था, कानून सबके लिए बराबर है तो बीजेपी के नेताओं पर भी केस दर्ज किया जाए, उन्होंने कहा कि किसानों की हत्या करने वाली बीजेपी सरकार से किसान नौजवान बेरोजगार व्यापारी सभी बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई से परेशान हैं, कहा कि पेट्रोल 121 व डीजल 118 रु तक पहुंच गया है घरेलू गैस सिलेंडर 1 हजार रु का हो गया है जिसको लेकर आम जनता में बीजेपी सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है, बीजेपी समझ गई है कि जनता बीजेपी को नकार चुकी है इसलिए उनके नेता हमारे नेता का पुतला दहन कर खीज मिटा रहे हैं, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी ने जिन्ना की मजार पर मत्था टेककर फूल अर्पित किए थे, कहा कि बीजेपी जिन्ना का महिमामंडन करने वाली पार्टी है, कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया,डॉ. भीम राव अम्बेडकर,अशफाक उल्ला खां,अब्दुल कलाम,जनेश्वर मिश्रा,भगत सिंह आजाद के विचारों पर कार्य कर रही है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किये है, जनता बीजेपी सरकार से नाराज है जनता अखिलेश यादव के द्वारा किए गए विकास कामों को याद कर रही है, जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, जनता 2022 में बहुमत की सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगी, पत्रकार वार्ता में जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे,जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह,नगर अध्यक्ष रियासत खां सहित आदि लोग मौजूद रहे.
