शासन से मृतक पत्रकार के परिवारीजनों को 01 करोड़ सहायता, सरकारी नौकरी व दोषियों को जेल की मांग
हरदोई ( शाहाबाद ): लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भाजपा व किसानों की झड़प में वहाँ के क्षेत्रीय साधना न्यूज़ के पत्रकार रतन कश्यप की मौत पर जॉर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने राष्ट्रपिता स्कूल बड़ी फील्ड शाहाबाद, हरदोई में शोकसभा करते हुए 02 मिनट का मौन रखा। मौन के बाद जॉर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में सभी को चाहें नेता हो,प्रशासन हो या आम आदमी पत्रकार की जरूरत है, इसके बाबजूद आए दिन पत्रकारों पर अभद्र टिप्पड़ी से लेकर जानलेवा हमले तक होते हैं, पत्रकारों को टारगेट किया जाता है जोकि अत्यंत निंदनीय है। पत्रकार जान जोखिम में डालकर सच्चाई लिखता है। बहीं लखीमपुर में क्षेत्रीय पत्रकार की कबरेज के दौरान दर्दनाक मौत पर कड़ी निंदा की जाती है। इस तरह पत्रकार की मौत पूरे पत्रकारिता जगत के लिए दुर्भाग्य का विषय है। जॉर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल सरकार से मांग करती है कि रतन कश्यप की मौत पर उसके परिजनों को 01 करोड़ की सहायता के साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी, व दोषियों के बिरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। इस दौरान जॉर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष लवी खान,अतुल मिश्रा,रवि शुक्ला,मोहित सिंह, सन्दीप कुमार, संजीव राठौर, अवधेश कुमार,रोहित गुप्ता, मुकेश राठौर, लकी, विमल मिश्रा,दीपू अवस्थी, डॉ शाहिद,उमैर खां,डाकरन वर्मा,श्यामू मिश्रा,श्यामजी,डब्लू ,निर्मल मिश्रा,तेजप्रताप आदि पत्रकार मौजूद रहे।