हरदोई(शाहाबाद):काशीराम कॉलोनी में दो दिन पूर्व हुए दो पक्षों के बीच झगड़े को लेकर उत्पन्न हुआ तनाव पुलिस के लिए सिरदर्द साबित होता इससे पहले ही पुलिस ने पूरी तरह से स्थिति को कंट्रोल में कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों के घरों पर फोर्स तैनात कर दिया गया। लेकिन फिर भी सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाले बाज नहीं आए और दूसरे दिन घटना को फिर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र की कार्यशैली के चलते सांप्रदायिकता भड़काने वाले सफल नहीं हो सके और स्थिति बेकाबू होने से फिर बच गयी। आज एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह काशीराम कालोनी स्थित मल्टी स्टोरी स्कूल में पहुंचे। यहां पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया और उनसे सद्भाव के साथ रहने की अपील की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी ने भी झगड़े को बढ़ाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी पक्ष को कोई भी शिकायत होती है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क करें। किसी दूसरे आदमी के बहकावे में ना आएं । पुलिस पूरी मदद करेगी । इस मौके पर एसडीएम सौरभ दुबे, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
