मंगलवार की रात लगभग 1 बजे खड़े डम्फर से टकराया लोडेड ट्रेलर।लगभग 23 वर्षीय ट्रैलर खालासी अभिषेक तिवारी पुरखीपुर कूड़ेभार सुल्तानपुर की मौत।शव को पुलिस ने मर्चरी भेजा।बीच में फंसा रहा ड्राइवर। मौके पर हमराहियों के साथ तुरंत पहुंचे इंस्पेक्टर बच्चे लाल प्रसाद। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से ड्राइवर को निकाला।ड्राइवर सुरक्षित बचा।टक्कर से खलासी का सिर फट गया और पैर कट गया था। डम्फर का पिछला दाएं बाएं का चार पहिया पूरा सेट टूटकर बाहर निकला।डम्फर में किसी को कोई चोट नहीं।घटना हाइवे पर कोहड़ौर थाने से 2 सौ मीटर दक्षिण बी एम इंटर कालेज के पास की।एस. एन. गुप्त।
