प्रतापगढ़।सोमवार को विकासखंड पट्टी अभियान विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की सहायता से यूनिक वेलफेयर फाउंडेशन दाउदपुर पट्टी प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के सचिव अखंड प्रताप सिंह ने किया। जिसमें लोगों को कोविड-19 से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा की जा रही सहायता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रचार हेतु ग्रामोत्थान आजीविका स्वयं सहायता समूह हरिपुर बरदैता,तथा उद्यमी आजीविका स्वयं सहायता समूह हरिपुर बरदैता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम गुलाब सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, बहादुर सिंह एडवोकेट, रामचरित्र वर्मा,पूर्व चेयरमैन जुग्गीलाल जायसवाल, परशुराम ओझा, अशोक कुमार सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह (पप्पू) रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के अधीक्षक डॉ नीरज सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सिंह इंटर कॉलेज पट्टी के प्रबंधक पवन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विजय यादव ने किया। बीडीसी सर्वेश रावत, उपस्थित रहे।
