हरदोई। क्षत्रिय महासभा द्वारा विगत वर्षों की भांति विजयदशमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा, इस बारे में क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि लगातार क्षत्रिय महासभा द्वारा विजयदशमी का पर्व मनाया जाता रहा है, कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष नहीं मनाया जा सका लेकिन इस बार बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाएगा, अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पर्व को मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह उपाध्यक्ष बीजेपी,विशिष्ट अतिथि विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू,बृजेश सिंह पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद,प्रेमलता सोमवंशी,किरन सिंह सदस्य कार्यसमिति, 1008 स्वामी सुरेशानंद विजयदशमी पर क्षत्रिय महासभा धर्मशाला रोड पर मौजूद रहेंगे, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
