(शुक्रवार) को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में एवं श्रीमती मृदुला कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, महोदया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम, नगला भूस में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्री हरीश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री श्री मुकेश, अधीक्षक, शिवानी श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षिका एवं अन्य की उपस्थिति में शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को जानकारी देते हुये श्रीमती चेतना सिंह, सचिव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिये सदैव तत्पर है। उन्होने कहा कि किसी भी वृद्धजन को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के सम्बन्ध में कोई भी परेशानी हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस से सम्पर्क स्थापित कर सकते है, जिसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण हेतु बनाये गये कानूनों की जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का अधिकार है कि वह अपने भरण-पोषण हेतु अपने बच्चों से भरण पोषण प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृद्धजनों की सुविधा के लिये अलग से काउण्टर की व्यवस्था किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने वृद्धजनों की सेवाभाव पर बल देते हुये कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि हमारे वृद्धजन किसी समस्या से परेशान न हो यह हमारा कर्तव्य ही नही वल्कि पूर्ण जिम्मेदारी है। हमें वृद्धजनों की सेवा पूर्णभाव से करनी चाहिए।
श्री हरीश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी द्वारा शिविर का संचालन करते हुये वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ बनाये गये कानूनों, वृद्धावस्था पेंशन एवं शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर शिविर में वृद्धजनों जिला प्राधिकरण की ओर से केला एवं बिस्कुट पैकेट वितरित किये गये एवं उपस्थित वृद्धजनो को पम्पलेटस एवं कानूनी ज्ञानमाला की पुस्तकंे भी वितरित की गई।