हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अलका पाण्डेय को नवागत तहसीलदार सदर ने बुके देकर सम्मानित किया।
मंगलवार को यहां तहसील सभागार में आयोजित हुई विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में अमृत महोत्सव के शिविर में आईं प्राधिकरण की सचिव अलका पाण्डेय को यहां नवागत सदर तहसीलदार डा प्रतीत त्रिपाठी ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव श्री मती पाण्डेय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को नि: शुल्क व कुशल और कानूनी सेवाएं दिलाने के लिए प्रयासरत है। कहा कि इसके लिए लोगों को गांव- गांव शिविर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने मातहतों को निर्देश दिए कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का सहीं ढंग से निर्वहन करें ताकि विधिक सेवा प्राधिकिरण अपने कर्तव्यों पर खरा उतर सकें। उन्होने नवागत तहसीलदार के प्रतीत त्रिपाठी के कार्यों को सराहा। इस मौके पर जिला समन्वयक पल्लवी मिश्रा,महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तम अवस्थी पत्रकार हरदोई