सासनी- 2 नवंबर। पंचदिवसीय दीपावली पर्व के शुभारंभ में धंनबंतरि जयंती को बडे ही धूमधाम से मनायागया। जिसमें आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर अनुष्ठान के साथ धनवंतरि जयंती मनाई।
मंगलवार को प्रथम त्यौहार धनवंतरि जंयती बल्लभ आयुर्वेदिक औषधालय पर मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य द्वारा पूरे विधि-विधान और अनुष्ठान के साथ धनवंतरी देव का पूजन किया गया। आरती वंदना तथा भक्ति भाव से पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर धन्वंतरी देव की कथा का श्रवण कराते हुए आचार्य पंडित सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि देवासुर संग्राम के समय हुए समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में से लक्ष्मी एवं धन्वंतरि भगवान भी एक थे । आरोग्य के देवता धनवंतरी जी की स्तुति वंदना करके लोग आरोग्य रहने व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। क्योंकि स्वस्थ मनुष्य ही जीवन के सुखों का उपभोग कर सकता है। उक्त उद्गार बल्लभ औषधालय के वैद्य विद्याभूषण व्यक्त करते हुए सभी को धनवंतरि व ज्योति पर्व की शुभकामनाएं दीं। दूसरी ओर गांव हर्दपुर में डा. महेश भारद्वाज ने अपने आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर गुरू धनवंतरि जयंती मनाई। जिसमें शिवम शर्मा, सोनू शर्मा, एमपी शर्मा, जितेंद्र रावत, पवन रावत, चंद्रेश, डा0डोरीलाल, डा0 लोकेश गर्ग, सुनील, वीरेन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।
