हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयापुरवा में दो दुकानों में लगी आग, कपड़े व परचून की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, सीओ सिटी विकास जायसवाल व सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता ने मौके का लिया जायजा, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया, कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हालांकि जब तक दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया, क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल ने बताया कि दुकानदारों के मुताबिक करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, राजस्व टीम के द्वारा नुकसान का आंकलन कराया जाएगा, प्रशासन की तरफ से जो भी हो सकेगा, पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी, आग लगने से कपड़ा व परचून के व्यापारी मुसीबत में फंस गये है, दुकानदारों के परिवार में त्यौहार की खुशियाँ गम में तब्दील हो गई है.
