हरदोई। ज़िला महिला चिकित्सालय में आजादी के अमृत महोत्सव, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय एवं जिला समन्वयक पल्लवी मिश्रा द्वारा विभागीय योजनाये जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी जनमानस को प्रदान की।
शिविर में महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पांडेय ने उपस्थित महिलाओं से कहा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग को जानकरी दे सकती है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग में संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी लाभार्थियो को लाभ दिलाने में सहयोग की अपील की। ज़िला चिकित्सालय में परिवार नियोजन के साधनों के अधिक प्रचार-प्रसार के लिए जिला महिला चिकित्सालय में आज स्टॉल लगाकर स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ. सुशील कुमार,जिला महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर वर्मा,टीएसयू से किंदर लाल,वरुण व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव तथा काउंसलर गरिमा शुक्ला सहित भारी तादात में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
