सासनी- 1 अक्टूबर। कस्बा के श्री रामलीला मैदान में दिनांक 3 अक्टूबर दिन इतवार को होने वाले महारक्तदान शिविर को लेकर मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं भारत विकास परिषद की संयुक्त प्रेस वार्ता आगरा अलीगढ रोड स्थित हरी शंकर वाष्र्णेय के प्रतिष्ठान पर की गई।
बैठक में रविवार को लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर के संदर्भ जानकारी देते हुए मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वाष्र्णेय, प्रदेश निर्देशक निर्देश चंद वाष्र्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी एवं शाखा सासनी अध्यक्ष नरेश कुमार वाष्र्णेय ने संयुक्त रूप से बताया कि सासनी शाखा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में में श्री रामलीला मैदान में लगाया जाएगा जिसमें रक्त संग्रह करने के लिए जय कैला माई ब्लड बैंक मुरसान गेट हाथरस की टीम आएगी। सासनी शाखा पर रक्तदान ब्लड डोनेशन के कार्ड अलीगढ़ हाथरस व आगरा के उपलब्ध होंगे जो कि आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था पिछले 20 वर्षों से रक्तदान शिविर लगाती आ रही है। जब पुत्र पिता को रक्त देने में संकोच करता था तथा पिता बेटे को रक्त देने में संकोच करता था। लेकिन मानव कल्याण संस्था द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरण अभियान चलाया गया है। एवं लोगों के मन से इस भ्रम को भी दूर किया गया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी आती है। संस्था से सासनी के नगर अध्यक्ष नरेश वाष्र्णेय, नगर महामंत्री वकील कुमार वाष्र्णेय तथा नगर कोषाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने कहा कि 3 अक्टूबर को लगने वाला रक्तदान ऐतिहासिक होगा। तथा बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने आएंगे सासनी शाखा द्वारा आज जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों में रक्तदान करने के लिए प्रेरणा मिले। सासनी शाखा द्वारा 125 से 150 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। तथा आपके द्वारा किया गया रक्तदान निश्चित ही किसी को नवजीवन देने में कामयाब होगा। रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए मानव कल्याण संस्था एवं भारत विकास परिषद के भारी संख्या में सदस्य व पदाधिकारियों ने विशाल रक्तदान शिविर के लिए बाजारों में पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक नीरज वाष्र्णेय, कृष्ण गोपाल शर्मा पत्रकार, विपुल लुहाडिया, मुकेश वाष्र्णेय बीज वाले, मुकेश वाष्र्णेय, जय ट्रेडिंग, आकाश वाष्र्णेय, सुरेंद्र वाष्र्णेय, राजकुमार अग्रवाल, ज्ञानेंद्र कुशवाह, राम स्वरूप कुशवाह, राजू वार्ष्णेय, मनोज वाष्र्णेय, आदि लोग उपस्थित थे।