हरदोई। जनपद के विकासखंड माधौगंज की चर्चित ग्राम पंचायत रुदामऊ में स्थित प्राचीन माता जक्ख देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र शुभारंभ से लेकर समापन महानवमी के दिन भक्तों ने कन्याओं को हलवा पूड़ी खिलाकर उपवास तोड़ा।आपको बताते चलें कि प्राचीन माता जक्ख देवी मंदिर में शुरू से लेकर समापन के महानवमी के दिन भी आसपास इलाके के अलावा दूर दूर क्षेत्रों से भक्त पूजन अर्चन करके मन चाहा फल प्राप्त करते हैं। भक्तों की आस्था व श्रृद्धा के फलस्वरूप ऐसा मानना है कि माता जी के मंदिर में हर एक मनोकामना पूर्ण होती हैं। नवरात्रि समापन के कारण भक्तों ने सुबह से ही पूजन अर्चन शुरू कर देवी स्वरुप कन्याओं को भक्तों ने हलवा पूड़ी,दही जलेबी का प्रसाद ग्रहण कराते हुए,भक्तों के द्वारा उच्चारित “यः देवी सर्वभूतेषु,शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः के तीव्र मंत्रोच्चारण स्वर से मंदिर परिसर गूंज उठा। शारदीय नवरात्र समापन रामनवमी के दिन हजारों की तादाद में माता रानी के श्रद्धालु बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों ने पूजा अर्चना की। और अपनी मनवांछित मनोकामनाओं के अलावा स्वस्थ निरोगी जीवन जीने के साथ-साथ देश में अमन चैन के लिए हवन पूजन के साथ प्रार्थना की। वैसे भी प्रतिदिन सैकड़ों भक्त भजन संध्या कर पूजन अर्चन करते है, जनपद में विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने महानवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया, एसपी अजय कुमार ने खास अंदाज में जनपदवासियों कों महानवमी की शुभकामनायें दी।
