सासनी- 31 अक्टूबर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा में महर्षि वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा कस्बा के बाल्मीक मोहल्ला स्थित बाल्मीक बगीची से बडी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
शनिवार की देर शाम निकाली गई शोभा यात्रा का शुभारंभ संजीव काका ने फीता काटकर किया और कहा कि महर्षि बाल्मीक ने संसार को मानवता का संदेश दिया है। राजा का प्रजा के साथ पति का पत्नी के साथ और पिता पुत्र तथा माता का बेटों के साथ भाई का भाई के साथ क्या कर्तव्य होना चाहिए। यह सब अपनी काव्य पुस्तक श्री रामायण जी में लिखा है। श्यौराज जीवन ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य लिखकर अयोध्या के राजा श्रीराम चंद्र को भगवान बना दिया। शोभायात्रा ने वाल्मीकि धर्मशाला से निकलकर, परस कॉलोनी,बजरिया,गांधी चैक,बस स्टैंड, मोहाल्ला छपेठी, मोहाल्ला पथवारी, मोहालला चावड़ वाला, नानऊ रोड होते हुए वापस वाल्मीकि धर्मशाला पहुंचा कर समाप्त हुई । शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि की सवारी के साथ सजी भगवान श्री रामपुत्र लव कुश और माता सीता की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं महर्षि वाल्मीकि की जय जयकार से शहर गूंज उठा। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएचओ गिरीश चंद्र गौतम ने दल वल के साथ संभाली। इस दौरान बालकिशन, गुलाब सिंह, राजकुमार दिलेर, प्रदीप वाल्मीक, शम्भू चैहान, छोटू, आकाश चैटाला, सत्त्तो, दीपेश, भूरा, अंशु चैहान आदि लोगो मौजूद थे।
