सासनी- 29 अक्टूबर। पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती अंजली सोलंकी पत्नी महेन्द्र सिंह सोलंकी के पुत्र मनीष सिंह सोलंकी अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के छात्रावास के खिलाड़ी का चयन कमला क्लब कानपुर में 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चल रहे अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के कैंप के लिए हुआ है।
शुक्रवार को एक मुलाकात में मनीष सिंह सोलंकी ने बताया िकवह स्वर्गीय श्री ज्योति बाजपई अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी में शिरकत कर चुके है। फोन पर हुई बार्ता में अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा के संस्थापक श्री एच. पी. सिंह परिहार जी ने कहा की अचीवर्स एकेडमी मथुरा के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है, महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि एकेडमी संचालक श्री राजकुमार गौतम और महेश परिहार ने मनीष सिंह सोलंकी को शुभकामनाएं दी हैं। तथा मथुरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुलश्रेष्ठ जी एवम् सचिव श्री कमल चावला ने मनीष सिंह सोलंकी और अचीवर्स मथुरा को बधाई देते हुए कहा कि मनीष बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। मनीष सोलंकी के कोच दीपक चैधरी ने बताया कि मनीष उनके पास 1.5 साल से क्रिकेट के गुर सीख रहा है, और कडी मेहनत कर आज उन्हें गौरवान्वित किया है। अचीवर्स मथुरा से लगातार खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए निकल रहे है। साथ ही अचीवर्स के कोच ब्रजेंद्र यादव एवम् जगदीश अग्रवाल ने बताया कि मनीष अचीवर्स के छात्रावास में रह कर ही दिन रात परिश्रम करता है। अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी में हर्ष का माहौल है, साथ ही सभी सदस्यों एवम् खिलाड़ियों ने मनीष सिंह सोलंकी को उत्तरप्रदेशक्रिकेटसोसिएशन विराट रोहितशर्मा बक्सी ने भी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा मनीष सोलंकी ने कस्बा तथा जिले का गौरव बढाया है। जिससे यहां भी खुशियां छाई हुई है। मनीष के परिजन और रिश्तेदारों में भारी हर्ष है।
