हरदोई: प्रदेश और देश में ऐसा कौन है जो नरेश अग्रवाल के नाम से वाकिफ ना हो, सदर सीट पर पार्टी चाहें कोई भी हो नरेश अग्रवाल के नाम से होती है जीत, पूर्व राज्यसभा सांसद /बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश अग्रवाल के आगे हरदोई की सदर सीट पर नहीं टिकता है कोई प्रत्याशी, हरदोई की आठो विधानसभा सीटों पर नरेश अग्रवाल का रहता है हस्तक्षेप, हरदोई के लाल नरेश अग्रवाल के नाम से हरदोई में है पहचान, नरेश के सिवाय पूर्व में किसी भी नेता ने एकक्षत्र नहीं किया है राज, हरदोई में हर धर्म के लोगों कों एक साथ लेकर चलने वाले का नाम है नरेश, किसी भी पार्टी से रहे हो नरेश ने कभी भी जातिगत राजनीति नहीं की है, उक्त बातें नरेश समर्थक मानसिंह यादव खेतहरी आशा ने कही और कहा कि हरदोई में नरेश की टक्कर का कोई भी नेता नहीं है, जहां अखिलेश सरकार बनाने का दावा कर रहे है तो वही उनके करीबी मानसिंह यादव नरेश के गुण गाते नजर आ रहे है, कहा कि नरेश अग्रवाल के साथ हर जाति का वोट है और सभी कों लेकर चलते है, इस बार सदर विधानसभा से नितिन अग्रवाल की 1 लाख वोटों से जीत होंगी, मानसिंह ने कहा कि नरेश की आंधी के आगे कोई भी ताकत नहीं टिक पाएगी, अखिलेश के करीबी रिश्तेदारों में मानसिंह यादव खेतहरी आशा का शुमार किया जाता है, नरेश अग्रवाल कों 2 अक्टूबर जन्मदिन की बधाई देते हुए मानसिंह ने नरेश अग्रवाल की शान में पढ़े क़सीदे, कहा कि बीजेपी नरेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में हरदोई जिले में आठो सीटें जीतने का काम करेंगी, मानसिंह खेतहरी आशा अपने गांव में चौपाल पर पीड़ितों की फरियाद सुनते है, मानसिंह ने कहा कि हमारा कोई भी काम हो नरेश अग्रवाल प्राथमिकता में कराते है, कहा कि मेरा तन,मन,धन नरेश अग्रवाल के लिए समर्पित है.
मानसिंह यादव खेतहरी आशा /मोबाइल नंबर – 99842 61292