हरदोई: सेना के लांस नायक का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सत्यम पाठक का शव पहुंचते ही बेहटी खुर्द में उमड़ा जन सैलाब, जैसे ही पैतृक गांव में शव पहुंचा अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, भारत माता के जयकारे से आसमान गूंज उठा, कैप्टन सर्वेश कुमार त्रिपाठी राजकीय सम्मान के साथ शव कों वाहन से लेकर पहुंचे पैतृक गांव, बिलग्राम थाना क्षेत्र के बेहटी खुर्द में शव पहुंचते ही परिजन बिलखने लगे, अंतिम दर्शन के बाद मेहंदीघाट अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाया गया, जहां सेना के जवान सत्यम पाठक कों सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया, परिजनों कों डीएम अविनाश कुमार व एसपी अजय कुमार ने सांत्वना दी, और कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ ख़डी है, प्रदेश सरकार ने हरसंभव मदद का वादा किया है, अंतिम संस्कार के मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार,पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,जनप्रतिनिधि गण,एसडीएम दीपक वर्मा,सीओ बिलग्राम विशाल यादव,सैन्य बल सहित हजारों लोग मौजूद रहे.
