हरदोई: वृद्ध दंपति का शव घर में पड़ा मिला, मृत अवस्था में चारपाई पर पड़े मिलें दोनों के शव, शरीर में नहीं है कोई चोट के निशान, भोजन में जहर देकर मारने की इलाके में चर्चा, शरीर पर जहर की वजह से फफोले के दिख रहे निशान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोजन का फील्ड यूनिट ने लिया सैंपल, अतरौली थाना क्षेत्र के सुजेठा गांव की घटना.
