हरदोई: बिलग्राम -मल्लावां विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक अशीष सिंह आशू ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फूंका पुतला, विधायक आशू ने कहा कि कल हम सबके गौरव व अखण्ड भारत के निर्माता सरदार पटेल की तुलना देश को बांटने वाले जिन्ना से अखिलेश यादव ने की जो शर्मनाक है, सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से किये जाने के विरोध में विधायक ने मल्लावां चौराहे पर अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया, विधायक अशीष सिंह आशू ने कहा कि राष्ट्र निर्माता की तुलना राष्ट्र तोड़ने वाले से करना यह दिखाता है कि अखिलेश यादव की मति भ्रमित हो गयी है, और वह हमेशा की तरह ही देश को तोड़ने वालों के साथ ही रहेंगे,
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आपको देश का विभाजन करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना भी 2022 में चुनाव नही जिता पाएंगे, आशीष सिंह आशू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस कृत्य के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
