सासनी- 1 अक्टूबर। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित फल एवं सब्जी मंडी परिसर में चल रहे निर्माण कार्र का सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने निरीक्षण किया जहां मंडी सचिव तथा इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के प्रति नारजगी प्रकट की।
बता दें कि विधायक प्रयासों से ही मंडी परिसर का सुधरीकरण कार्र किया जा रहा है जहां निर्माण एवं मरम्मत कार्र हेतु लगभग 1 करोड़ 70 लाख रूपया मंजूर हुआ है। जिसके सापेक्ष मंडी में कार्र कराए जा रहे है। मंडी परिसर में निर्माण कार्र की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जहां खमियां पाए जाने पर संबधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और कार्र सहीे करने के निर्देश दिए। वहीं सदर विधायक का मंडी परिसर में मौजूद व्यापारियों और किसानों ने पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इस दौरान मंडी सचिव यशपाल सिंह , जेई अनिल शर्मा, प्रभारी जलसिंह, ठाकुर सत्येन्द्र सिंह, मदन फौजी, शकील खां, दुष्यंत सोलंकी, पवन गुप्ता, ललित, रूपन लाला, कैलाश चंद भूमिधर, भोजराज, चंदा लाला, हरकेश चैधरी, सौबी, राजेन्द्र लाला, पप्पू लाला, बब्बू मिंया, बाली लाल, आदि मौजूद थे।
