हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि जनपद में बाढ के कारण जिन किसानों की फसल प्रभावित हुयी थी उनका सर्वेक्षण लेखपाल द्वारा करा लिया गया है। लेखपाल द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 11075 किसानों को कुल रूपये 22946973 की धनराशि अग्रसारित की जा चुकी है। यह कार्य प्रगति पर है। यदि किसी पात्र किसान को उसकी क्षति का मुवावजा (अनुग्रह राशि) प्राप्त नही हुयी है तो वे सम्बन्धित लेखपाल/उपजिलाधिकारी से सम्पर्क करके अपनी जानकारी सर्वे मे जुड़वा सकते है।