सासनी- 16 अक्टूबर। गांव विघैपुर में विजयादशमी के मौके पर मां काली मेला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन सांसद राजवीर दिलेर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चैधरी अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शुक्रवार की देर शाम गांव विघैपुर में श्री कालीमेला का उद्घाटन करते हुए सांसद ने कहा कि मां काली सभी दुष्टों का नाश और भक्तों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि सांसद ने किया कालीमेला का उद्घाटन ग्रामीणों ने किया स्वागत
शास्त्रों में लिखा है कि जो मांता की शरण में आ जाते हैं वह दूसरों को शरण देने वाले हो जाते है। वहीं ग्रामीणों ने 51 किलो फूलों से बना हार पहनाकर तथा साफा बांधकर सांसद एवं अन्य अतिथियों का जोशीला स्वागत किया। मां काली दर्शन शोभायात्रा का गांव में द्वार-द्वार पर आरती उतारकर एवं पुष्पवर्षा कर पूजा अर्चना एवं स्वागत किया गया। इस दौरान रूपेश उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, कोमल सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू, अजब सिंह, रामखिलाडी, भूपेन्द्रशर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भूरा चैधरी, धर्मेन्द्र चैधरी, आदि मंचासीन थे। वहीं पूर्व प्रधान हरवीर सिंह, प्रेम शर्मा, राजवीर सिंह, पिंकू वर्मा, प्रमोद उपाध्या, चैधरी जयवीर सिंह, रामकुमार पाठक, बाबूलाल पचैरी, कांता पचैरी, अर्जुन पाठक, मोहित शर्मा, अजय शर्मा, पुनीत उपाध्याय आदि मौजूद थे।
