चिलबिला के महुली में पॉन्टी चड्ढा ग्रुप का अंग्रेजी शराब का गोदाम है। इस गोदाम पर प्रयागराज निवासी अनिल मिश्र कैशियर और सूर्य नारायण पांडेय गार्ड है। बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे अनिल मिश्र सीडी डीलक्स बाइक की डिक्की में 8 लाख 25 हजार 388 रुपये रखकर बैंक में जमा करने जा रहा था। बाइक पर गार्ड सूर्य नारायण पांडेय पीछे बैठा था। अनिल ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बाइक चिलबिला की तरफ से बेल्हा देवी पुल के पास पहुंची तभी दो बाइक से पहुंचे छह बदमाशों ने जबरन घेरकर उसे रोक लिया। रुकते ही बदमाशों ने अनिल व सूर्य नारायण को धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया और बाइक लूटकर भाग गए।सूचना पर चिलबिला व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पीड़ित पक्ष से बातचीत के बाद चिलबिला चौकी प्रभारी दीन दयाल यादव ने घटना को संदिग्ध बताया।