देश का पेट पालने वाला किसान आज दोहरी मार झेलता हुआ दिखाई दे रहा है.
पहले कोरोना की मार से महंगाई बढ़ी और अब बारिश से फसलें चौपट हो रही है.
रिपोर्ट पी डी तिवारी
हरदोई कछौना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते किसानों के बहने लगे आंसू किसानों के खेत में खड़ी फसलें हुई चौपट किसानों के बारिश के साथ बहने लगे आंसू बताते चलें सोमवार रात 10:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक भारी बारिश होने से किसानों की फसलें हो गई नष्ट किसानों की फसलें तैयार फसलें जैसे तिल्ली धान मक्का गन्ना व कुछ दिन पहले किसानों ने बोई थी आलू लहसुन धनिया सरसों की फसलें जामने से पहले ही बारिश के चलते यह सभी फसलें डूब गई हैं इतनी महंगाई में किसान बेचारा बड़ी मुश्किल से अपनी फसलें तैयार कर पाया था आज उन फसलों पर पानी फिर गया फिर से किसानों के हाथ खाली के खाली ही रह गए। ग्राम सभा मतुवा के निवासी ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मैने सभी तीन चार दिन पहले ही अपने खेत में आलू लहसुन धनिया व सरसों की बुआई किया था आज भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया जिससे हम सभी किसान भाइयों की फसल नष्ट हो गई है। हम सभी किसान भाइयों के फिर से हांथ खाली के खाली ही रह गए है।