हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अधीन सोमवार से रविवार तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था। उन्होने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में परिवर्तन करते हुए, कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत घोषित रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे प्रातः 06 बजे तक) समाप्त किया जाता है।
