हरदोई: पाली नगर में पहली बार नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर की गई। नगर के पंतवारी देवी मंदिर से बैंडबाजे की धुन के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई, जोकि मुहल्ला सरायसैफ,पटियानीम, खाराकुआं,बेनीगंज,सुलहसराय,बाजार होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां महिलाओं ने कलश स्थापित किये। त्रिदंडी स्वामी उदय नारायणाचार्य ने बताया यज्ञ का प्रारंभ 10 व पूर्ण आहुति 14 नवंबर को होगी। चार दिनों के महायज्ञ के दौरान दूर -दराज से आये विद्वानो द्वारा सत्संग,प्रवचन,भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
गोपाल बाजपेई पत्रकार