हरदोई: सदर विधायक नितिन अग्रवाल का विधानसभा उपाध्यक्ष बनना तय, भाजपा समर्थित प्रत्याशी है सपा विधायक नितिन अग्रवाल, कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल की पैतरेबाजी से धुरंधरों के उड़े छक्के, सपा विधायक नितिन अग्रवाल राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा का भरोसा जीत चुके है, भाजपा के कार्यक्रमों में सपा पर निशाना साधते नजर आते है नितिन, पूर्व में सपा से राज्य व स्वतंत्र प्रभार मंत्री रह चुके है नितिन अग्रवाल, कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के बेटे है नितिन अग्रवाल, जनपद में दूसरी बार विधानसभा उपाध्यक्ष का आएगा पद, पूर्व में रामासरे वर्मा रह चुके है विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा नितिन के बहाने वैश्य मतदाताओं कों साधने में जुटी है, वही नितिन अग्रवाल के विरोधियों के होश उड़ गये है, और नितिन समर्थकों में नामांकन के बाद से खुशी की लहर दौड़ गई है, सपा ने भाजपा पर संसदीय परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया है, तो भाजपा ने साढ़े 4 वर्ष तक प्रत्याशी न उतारने की बात कही है, और कहा कि भाजपा ने विपक्ष के विधायक कों उपाध्यक्ष का प्रत्याशी बनाकर संसदीय परंपरा का निर्वाहन किया है, सपा ने नरेंद्र वर्मा कों विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है, कांग्रेस व अन्य दलों ने कार्यकाल पूरा होते वक्त विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने पर तंज कसा है.
