सासनी- 31 अक्टूबर। हाथरस नोडल अधिकारी सचिव रजनीश गुप्ता ने सासनी में निर्माणाधीन अग्निशमन भवन का निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई खामियों को लेकर उनका पारा सातवें आसमान पर चढ गया और जेई तथा इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कमियों को पूरा करने के आदेश दिए।
इतवार को निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अग्निशमन कार्यालय, वाथरूम, बैरक आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा सभी अग्निशमन वाहनों को खड़ा होने व रखरखाव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। अग्निशमन अधिकारियों के लिए तैयार की रही बिल्डिंग के संबंध में इंजीनियर व जेई आदि से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने शासन की अपेक्षा अनुसार कार्य कुशलता न पाए जाने पर इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। फटकार लगाते हुए इंजीनियर, व जेई को बोझ तथा काम का कीड़ा बताया। भवन निर्माण में की गईं कमियों को सुधारने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं जिले में डीएपी खाद की किल्लत पर उन्होंने बताया कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नही है। देर शाम जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर इसकी जानकारी लेंगे और खाद की कमी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी।
