विशेष संवाददाता। आज नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस के लिए लगातार बड़ी हस्तियां नोएडा पहुंच रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक डॉ कार्तिकेय आनंद (ओएसडी, मिनिस्टर ऑफ फाइनेंस एंड स्किल, गवर्नमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश) और डॉ सुब्रमण्यम शर्मा (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, सुदीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनी) पहुंच चुके है।


यूनीजिफ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में आज 200+ शिक्षाविद और 80+ अतिथि, देश के विभिन्न प्रांतों से जुटकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेंगे और शिक्षा व 21वीं सदी के कौशल विषय पर मंथन करेंगे जिसकी रिपोर्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रेषित किया जायेगा। (संवाद)