रिपोर्ट ,कलीम अब्बासी
बहराइच, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकडिवाल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहित मटेरा विधायक यासर शाह के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अपने दिए गए सात सूत्रीय ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा है कि आउट सोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का न्यूनतम मजदूरी रुपए 18000 निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हित लाभों को दिया जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मास्टर रोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य समान वेतन दिया जाए। बिजली विभाग में अस्थाई प्रकृति नियमित प्रकार के कार्यों में ठेकेदारी द्वारा लागू नहीं है इसको समाप्त किया जाय। आउटसोर्स कर्मचारियों की हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कार्य के दौरान घायल कर्मचारियों का पूर्ण उपचार कराया जाए तथा परिवार के भरण पोषण हेतु उपचार अवधि का वेतन दिया जाए। आउट सोर्स कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हितलाभ के रूप में रुपए 10 लाख का अनुग्रह धनराशि दिया जाए तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग की सेवा में लिया जाए। जिले के पुराने संविदा कर्मियों को तैनाती स्थान से बिना किसी कारण हटा दिया है जो कि न्याय संगत नहीं है सभी हटे कर्मचारियों की तैनाती तुरंत दिलवाई जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल सहित मोबाइल भत्ता दिया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष जेपी तिवारी, महामंत्री डी एन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, जिला सचिव परशुराम, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी निवास यादव, मोहम्मद दानिश सहित अन्य निविदा /संविदा कर्मचारी संघ के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।