ब्रेकिंग प्रतापगढ़–
✍️(जिला संवाददाता) आशुतोष सिंह आशु
नगर कोतवाली व भुपियामऊ चौकी पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में हो रहा खुलेआम अवैध खनन—-
भुपियामऊ चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हाईवे से 100 मीटर अंदर धड़ल्ले से गरज रहा जेसीबी।
प्रशासन के मंसूबे पे पलीदा लगाते खनन माफिया,नहीं रहा प्रशासन का खौफ।
चौकी से कुछ ही दूरी पर हो रहे खनन से भुपियामऊ चौकी पर उठ रही संदेह की उंगलियां।
नहीं रुक रहा खनन माफिया का कारोबार,आए दिन क्षेत्र में धड़ल्ले से गूंजता है जेसीबी व हाईवे पर फर्राटे भरते हैं ट्रैक्टर।
भुपियामऊ चौकी बेलगाम,नहीं रहा उच्च अधिकारियों का खौफ।
महज चंद पैसों के लिए प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही चौकी पुलिस।
नगर कोतवाली क्षेत्र भुपियामऊ चौकी अंतर्गत बहलोलपुर हाईवे के समीप का मामला