सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से युवक और महिला घायल हुआ वही जिस चीज का डर था
कंधई प्रतापगढ़
परैया नाला के समीप सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों के लिए बना जानलेवा।आए दिन सड़क के गड्ढे में गिरकर राहगीर हो रहे घायल। जिम्मेदार सो रहे चैन की नींद। प्राप्त सूचना के अनुसार किशुनगंज से कंधई होते हुए रखहा जाने वाली सड़क पर परैया नाला के पास सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों के लिए मौत का कुआं है। आए दिन लोग सड़क पर बने इस मौत के कुएं में गिरकर घायल होते हैं और हॉस्पिटल जाते हैं। इसी क्रम में आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग चकमझानीपुर निवासी रिटायर्ड कर्नल की पत्नी उम्मतुल निशा अपने भतीजे मन्नान के साथ दवा लेकर घर वापस आ रही थी।परैया नाले के समीप सड़क पर बने गड्ढे में मन्नान की गाड़ी जा गिरी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार मन्नान और उम्मतुलनिशा घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए।लेकिन सवाल यहां यह उठता है की आखिर सड़क पर बना गड्ढा और कितने लोगों के घायल होने का इंतजार कर रहा है और कितने लोग सड़क पर बने इस गड्ढे में गिरकर घायल होंगे।क्या जिम्मेदार किसी बड़ी घटना या किसी राहगीर की मौत का इंतजार कर रहा है।आखिर कब जागेगा सरकारी तंत्र।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़कों का पोल खोलता परैया पुल के पहले सड़क पर बना यह मौत का कुआं।एक नहीं तीन-तीन गड्ढे सड़क पर राहगीरों के घायल होने और मौत का इंतजार कर रहे हैं।