हरदोई: APS महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती, मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे व प्रबंधक अरविंद कुमार ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर झंडारोहण किया, 90% से अधिक अंक लाने वाले हाईस्कूल,इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेज के मेधावी छात्र- छात्राओं कों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, APS इंटर कॉलेज व महाविद्यालय के प्रबंधक ने एक गरीब छात्र की स्नातक तक मुफ्त शिक्षा का लिया संकल्प, खुमरियापुर काईमऊ निवासी कक्षा 8 के छात्र अर्पित मिश्रा के माता -पिता दोनों का कोरोना काल में हो गया था देहांत, APS के प्रबंधक अरविंद कुमार ने छात्र की दयनीय स्थिति पर सहानुभूति जताते हुए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने का प्रण किया, सांडी विकास खंड के नेकपुर हातिमपुर के पास स्थित है APS महाविद्यालय, दयालु स्वाभाव के APS प्रबंधक अरविंद कुमार की चहुंओर हो रही प्रशंसा
