हरदोई: नितिन अग्रवाल के विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर हरदोई वासियों ने जगह -जगह किया भव्य स्वागत, संडीला से हरदोई तक विभिन्न स्थानों पर किया गया जोरदार स्वागत, मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत कर नितिन अग्रवाल कों बधाई दी, हरदोई से सपा समर्थित सदर विधायक है नितिन अग्रवाल, कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के बेटे है नितिन अग्रवाल, स्वागत कार्यक्रम के मौके पर सांसद जयप्रकाश रावत,पीके वर्मा,सुखसागर मिश्रा मधुर,मुकेश अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,दिनेश गुप्ता,रामप्रकाश शुक्ला,टिंकू त्रिवेदी,प्रियम मिश्रा,नाजिम खान निजामपुर,प्रदीप पाठक,नृपेंद्र त्रिपाठी,शिखर गुप्ता,रानू त्रिवेदी लल्लू दादा,मनीष चतुर्वेदी,हबीब लिट्टे,जोगिंदर गाँधी,प्रकाश गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,रवि द्विवेदी सुशील गुप्ता,आकाश पाठक,अंकित अवस्थी,गौरव शुक्ला,मोनू,दिवाकर,मो. हसीन,मनोज शुक्ला,अनूप यादव,इंद्रपाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे.
