हरदोई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। इसके अलावा शहर के नुमाईश चौराहा से सटे शिव मंदिर प्रांगण में झाडू लगाकर स्वच्छता की अलख जगाई, सभी विधायकों,मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्तओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, इस अवसर पर रीना गुप्ता, कविता टण्डन, नीना सिंह, मधुबाला गुप्ता, सुमन सिंह, सुनीता राठौर, पदमा गुप्ता आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहीं।
