हरदोई: सांडी विकास खंड के शेखपुर के ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी सांडी को दी है, इस सम्बन्ध में पोर्टल पर खंड शिक्षा अधिकारी सांडी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कों अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय का कार्य संतोषजनक हुआ है, जबकि पोर्टल के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है कि विद्यालय में गुणवत्ता निर्माण की जांच जिला समन्वयक निर्माण से करा ली जाए,
विकासखंड सांडीं के अंतर्गत शेखपुर गांव में स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने को लेकर प्राथमिक विद्यालय शेखपुर के पुराने भवन कों नीलाम कर दिया गया था, उसके बाद ही इस नए भवन का निर्माण कार्य कराया गया है।ग्रामीणों की माने तो विद्यालय निर्माण समिति के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य की मिलीभगत से स्कूल के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कराया गया है।
प्रधानाचार्य ही बन गए ठेकेदार
ग्रामीणों की माने तो प्रधानाचार्य ने स्वयं ही विद्यालय निर्माण का कार्य करवा दिया जिसके लिए ना कोई टेंडर डाला गया ना ही कोई निर्माण के लिए ठेकेदार चुना गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर आज विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया, और विद्यालय निर्माण के बारे में ग्रामीणों द्वारा लगाए गये आरोपों की जाँच की है, तथा विद्यालय निर्माण में किस प्रकार की सामग्री लगाई गई है, जाँच के उपरांत बीएसए से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, और कहा कि जो भी कमियां पाई जाएगी आप सभी कों उससे अवगत करा दिया जाएगा, हालांकि बीएसए की चुप्पी से ये साबित होता है कि कही न कही घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, और स्थानीय से लेकर सभी इस भ्रष्टाचार में बराबर के हिस्सेदार है.