*कंधई थाना महज 3 किलोमीटर दूरी पर हुई लूट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️*पत्रकार आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट**कंधई/ प्रतापगढ़**आप को बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदाह गेट के पास बीती रात करीबन 8:30 बजे व्यापारी श्यामलाल उमरवैश्य चिलबिला से लौट रहा था तभी रास्ते में चोरों ने साइकिल रुकवा कर पैसा समेत अन्य सामान छीन लिया और चिलबिला की ओर भाग गए।**व्यापारी का कहना है कि 3 अपाचे सवार आए और हमारी साइकिल रुक वाली रुकोआने के बाद हमारे पास से ₹15000 वह कुछ सामान छीन कर अपाचे सवार भाग गए।**व्यापारी श्यामलाल उमरवैश्य पेशे से किराना व्यापारी है जो आए दिन सामान लाने के लिए चिलबिला आता जाता रहता है
