पेंड्रा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा जिला में खंड एवं उपनगर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 96 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विजयदशमी उत्सव पथ संचलन का कार्यक्रम शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें इस विजयदशमी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप ने स्वयंसेवकों से कहा कि संघ का रूप 96 वर्षों की कड़ी मेहनत और तपस्या का परिणाम है। जिसे 96 वर्ष पूर्व परम पूजनीय डॉ हेडगेवार ने जिस नींव का निर्माण किया किया। वह असंख्य कार्यकर्ताओं की त्याग तपस्या के परिणाम स्वरूप आज विशाल वट वृक्ष के रूप में हम सभी के प्रत्यक्ष है। वहीं उन्होंने कहां की निर्मलता कायरता अकर्मण्यता और ब्यामोह से समाज को मुक्त कर संगठन और बालों पासना के पथ पर ले जाने का व्यवस्थित प्रयत्न संघ कर रहा है। पहले हम सदा बलवान बने और फिर दूसरे भगवानों की मित्रता करने का आदेश हमारी हिंदू सभ्यता हमें देती है पर उसके लिए पहले हमें स्वतः बलवान बनना पड़ेगा। तब जाकर समाज के रूप में ढल सकेगा। वही इस विजयदशमी पर्व के कार्यक्रम में पथ संचलन शिशु मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण कर वापस शिशु मंदिर पेंड्रा में आकर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।